Wednesday , June 26 2024
Breaking News

आज सराफा बाजार तेजी के साथ ओपन हुआ, सोना महंगा, चांदी भी भड़की

इंदौर

आज गुरुवार को सराफा बाजार तेजी के साथ ओपन हुआ है, सोना और चांदी की कीमतों में उछाल दिखाई दे रहा है। आज 07 मार्च 2024 को सोने चांदी की नई कीमतें (Gold Silver Rate Today 07 March 2024) जारी हुई। दिल्ली सराफा बाजार में आज 18 कैरेट सोना 325/- रुपये, 22 कैरेट सोना 400/- रुपये और 24 कैरेट सोना 430/- रुपये प्रति 10 ग्राम महंगी कीमत पर मिल रहा है जबकि चांदी 500/- रुपये प्रति किलोग्राम महंगी कीमत पर कारोबार करती दिखाई दे रही है।

यहाँ देखें 18 कैरेट सोने का आज का भाव

18 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 49,295/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 49,170/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 49,170/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 47,830/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।

60,250/- रुपये में मिल रहा 22 कैरेट सोना   

22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 60,250/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 60,100/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 60,100/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 60,900/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।

24 कैरेट सोने का लेटेस्ट भाव क्या है?

24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 65,710/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 65,560/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 65,560/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 66,440/- रुपये ट्रेड कर रही है।
1 किलोग्राम चांदी आज 500 रुपये महंगी  

चांदी की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 75,000/- रुपये है, मुंबई सराफा बाजार और कोलकाता सराफा बाजार में भी चांदी की कीमत 75,000/- रुपये है जबकि चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 78,500/- रुपये है।

MP में सोना चांदी की ताजा कीमत

इंदौर में 18 कैरेट सोने की कीमत 49,210/-रुपये, 22 कैरेट सोने की कीमत 60,150/- रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 65,610/- रुपये प्रति 10 ग्राम है, इसी तरह भोपाल में 18 कैरेट सोने की कीमत 49,210/- रुपये, 22 कैरेट सोने की कीमत 60,150/- रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 65,610/- रुपये प्रति 10 ग्राम है, चांदी की बात की जाये तो 75,000/- रुपये और भोपाल में भी 75,000/- रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर मिल रही है।

भारत में चांदी का उत्पादन

भारत में चांदी का उत्पादन बहुत कम मात्रा में होता है। भारत में चांदी का उत्पादन झारखंड में संथाल और उत्तराखंड में अल्मोड़ा, राजस्थान की जावर माइन्स, कर्नाटक में चित्रदुर्ग और बेल्लारी, आंध्रप्रदेश में गुंटूर, करनूल और कणप्पा जिलों में होता है । चांदी की अधिक मांग को देखते हुए इसकी आवश्यकता को पूरा करने के लिए भारत इसे इटली, जर्मनी,  बेल्जियम सहित कुछ अन्य देशों से चांदी का आयात करता है।

About rishi pandit

Check Also

घरेलू शेयर मार्केट ने आज एक और इतिहास रच दिया, सेंसेक्स 78000 के ऐतिहासिक लेवल से महज 44 अंक दूर

नई दिल्ली घरेलू शेयर मार्केट ने आज एक और इतिहास रच दिया है। सेंसेक्स 78000 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *